हमारी प्राचीन शिक्षा पद्धति विद्यार्थियों में हुनर विकसित करने पर ही आधारित थी और उसी के दम पर वे अपनी आजीविका चलाते है | पर कौशल के अभाव में लाखों युवा शिक्षित होते हुए भी बेरोजगार है | अब माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कौशल विकास पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है | प्रधानमंत्री कौशल केंद्र इसी का उदाहरण है | और युवाओं को इसका लाभ लेना चाहिए | ये बात शहडोल के सांसद श्री ज्ञान सिंह जी द्वारा दिनांक - 19-दिसम्बर-2016 को आईसेक्ट कौशल विकास केंद्र के उद्घाटन समारोह के अवसर पर कही गयी | वे बाणगंगा तिराहा पर आईसेक्ट द्वारा स्थापित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में युवाओ के संबोधित कर रहे थे | इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का विधिवत शुभारम्भ किया | समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित शहडोल जिला के कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शुक्ला जी ने कहा कि आज युवाओं को अपनी पढाई के साथ-साथ कौशल विकास पर अधिक ध्यान देना चाहिए | कार्यक्रम में श्री शिव कुमार वर्मा जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , श्रीमती सीमा वर्माजी जिला रोजगार अधिकारी शहडोल, श्री सरोधन सिंह जी ए.डी.एम. शहडोल, श्री प्रकाश जगवानी जी नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल, श्री अनुपम अनुराग अवस्थी जी जिला अध्यक्ष भाजपा शहडोल, श्री संतोष लोहानी जी नगर अध्यक्ष भाजपा शहडोल और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन आईसेक्ट के सेंटर मैनेजर श्री शैलेन्द्र शर्मा जी ने किया |
आईसेक्ट में कौशल मेले का आयोजन
Inaugration of AISECT PMKK- Bilaspur (CG)
आईसेक्ट PMKK शहडोल ने ‘जिलास्तरीय मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन’ में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
सुप्रसिद्ध मोटिवेटर श्री नसीर खान प्रधानमंत्री कौशल केंद्र जबलपुर में ।
Inauguration of PMKK –Katni
आईसेक्ट PMKK शहडोल की “स्वच्छता ही सेवा” अभियान की जन जागरूकता रैली तथा साफ-सफाई अभियान :
Inaugration of PMKK-Kanker
Inaugration of PMKK-Korba
Inaugration of AISECT PMKK Jabalpur
Certificate Distribution at AISECT PMKK Shahdol